साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की आगामी वेब सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है।
इस ट्रेलर में दिखाया जाता है कि कैसे दो महिलाएं शिखा और अनाहिता अपने नए बिजनेस को शुरू करती हैं। इसमें उन्हें धैर्य और संघर्ष को बेहद ही शानदार ढंग सेदिखाने का प्रयास किया जाता है। ट्रेलर में कॉमेडी भी देखने को मिलती है। इस सीरीज को युवाओं पर फोकस किया गया है, जो दर्शकों को प्रेरणादेने का काम भी कर सकती है।
कोलिन डी कुन्हा और अर्चित कुमार द्वारा निर्देशित सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ 12 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। वहीं, इससीरीज को मिथुन गोंगोपाध्याय और निशांत नायक द्वारा निर्मित किया गया है। इस सीरीज में तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी के अलावा जावेदजाफरी, नकुल मेहता, श्वेता तिवारी, नीरज काबी, सूफी मोतीवाला और रणविजय सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
तमन्ना भाटिया के पास इस वक्त कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। वह विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रोमियो' में शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। वहींएक्शन स्टार जॉन अब्राहम के साथ भी उनका एक प्रोजेक्ट इंतजार कर रहा है। सबसे चर्चित फिल्म उनकी 'वीवन' है जिसमें वह सिद्धार्थ मल्होत्रा केसाथ नजर आएंगी। इस फिल्म की रिलीज डेट पहले ही तय हो चुकी है और यह 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Check Out The Trailerr:-