क्यों जून का महीना होता है Pride Month?
Source:
LGBTQIA+ समुदाय के लोग समाज में जिस तरह के संघर्ष और चुनौतियों का सामना करते हैं, वो हम समझ भी नहीं सकते हैं क्योंकि इस समुदाय को समाज के लोग अपने बराबर नहीं समझते हैं और उनसे घृणा करते हैं।
Source:
ऐसे समाज को जागरूक करने का एक कदम है, जिसे जून के महीने में सेलिब्रेट किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं इसे जून में ही क्यों मनाते हैं-
Source:
जून में प्राइड मंथ मनाने की शुरुआत अमेरिका में हुई थी, लेकिन अब इसे कई देशों में सेलिब्रेट किया जाने लगा है। 2000 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने पहली बार प्राइड मंथ मनाने की घोषणा की थी।
Source:
हालांकि, जून में इसे क्यों मनाया जाता है, इसकी कहानी काफी पुरानी है। दरअसल, 1969 में जून के ही महीने में मैनहट्टन की पुलिस ने एस समुदाय के लोगों पर छापेमारी की थी। इसमें कई लोगों की पिटाई की गई और कई लोगों को जेल में भी डाल दिया था।
Source:
उस समय इस कम्युनिटी के पास किसी भी प्रकार के कानूनी अधिकार नहीं थे। फिर भी पुलिस के उन अत्याचार पर करारा जवाब दिया था। यह मामला प्रतिशोध की तरह उभरा और साल 1970 में आंदोलन के रूप में सामने आया।
Source:
1969 के जून में इस समुदाय के साथ हुई घटना की याद में ही हर साल जून के महीने में प्राइड मंथ सेलिब्रेट किया जाता है।
Source:
इस घटना में कई लोगों की जान चली गई थी, जिनकी याद में इस पूरे समुदाय जून को प्राइड मंथ मानते हैं और मार्च निकालकर लोगों को जागरूक करते हैं। जून में मनाया जाता है प्राइड मंथ
Source:
Thanks For Reading!
1 महीने में कैसे बढ़ाएं वजन?
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/health/1-महीने-में-कैसे-बढ़ाएं-वजन/135