ऊंचाई से सैर कराने वाला हॉट एयर बलून किसने बनाया?

Source:

हॉट एयर बलून की शुरुआत 181-280 AD में चीन में हुई थी, लेकिन इंसानों को ऊंचाइयों तक लेकर जाने वाला पहला हॉट एयर बलून फ्रांस में बनाया गया था.

Source:

इस तरह यह कहा जा सकता है कि फ्रांस ने दुनिया को इंसानों के बैठने वाला पहला हॉट एयर बलून दिया. जो दुनियाभर के देशों में इस्‍तेमाल किया जा रहा है.

Source:

इसका आविष्‍कार जोसेफ और एटियेन मोंटगोल्फियर ने किया. पहली बार इसका प्रदर्शन 1783 में वर्साय के महल में राजा लुई सोलहवें के सामने हुआ था.

Source:

इंसानों के लिए तैयार हुए हॉट एयर बलून में सुरक्षा कारणों से एक भेड़, एक बत्तख और एक मुर्गा भेजे गए थे.

Source:

पहले ट्रायल में गुब्‍बारे में हुए नुकसान के बावजूद वो बच गए थे. तीनों ही जानवरों को पुरस्‍कार के लिए वर्साय के चिड़‍ियाघर में एक घर दिया गया था.

Source:

कई बदलाव के बाद यह प्रयोग सफल हुआ और दुनिया के कई देशों तक पहुंचा. अपनी अलग तरह की खूबी के कारण यह पर्यटकों की पसंद बना.

Source:

Thanks For Reading!

देखने में हद से ज्यादा सुंदर, इसलिए ओलंपिक से घर भेजी गई एथलीट

Find Out More