करवा चौथ की कथा कब सुननी चाहिए?
Source:
धार्मिक मान्यता है कि करवाचौथ का व्रत रखने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. साथ ही वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहती हैं.
Source:
करवा चौथ के दिन शाम को करवा माता की पूजा करते समय व्रत कथा का पाठ भी अवश्य करना चाहिए या कथा सुननी चाहिए.
Source:
करवा चौथ के दिन कथा पढ़ने या सुनने का समय शाम 5 बजकर 57 मिनट से शुरू हो जाएगा. ये समय 7 बजकर 11 मिनट तक रहेगा. इसी मुहूर्त में कथा पढ़े या सुनें.
Source:
करवा चौथ के दिन सुहागिनें व्रत कथा जरूर सुनती सुनाती हैं. करवा चौथ की कथा सुनने और सुनाने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती हैं.
Source:
करवा चौथ की पूजा के समय कथा पढ़ने या सुनने से करवा माता प्रसन्न होती हैं और आर्शीवाद प्रदान करती हैं.
Source:
अगर करवा चौथ के दिन पूजा के समय व्रत कथा पढ़ी या सुनी ना जाए तो व्रत पूर्ण नहीं माना जाता और इसका फल भी पूरा नहीं मिलता
Source:
Thanks For Reading!
रसोई में रखी ये चीजें नेचुरली कम करती हैं दर्द
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/health/-रसोई-में-रखी-ये-चीजें-नेचुरली-कम-करती-हैं-दर्द/875