बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों एक्ट्रेस तारा सुतारिया और 'स्काई फोर्स' फेम एक्टर वीर पाहाड़िया अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चाओं में हैं।हाल ही में ये जोड़ी एक डिनर डेट पर हाथों में हाथ डाले नजर आई। दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ स्पॉट होते हैं और अब एक बार फिर कुछ ऐसा हीदेखने को मिला। हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया है, लेकिन दोनों एक दूसरे के काफी करीब नजर आते हैं।
मुंबई के एक लोकप्रिय रेस्टोरेंट के बाहर जब तारा और वीर पहुंचे तो पहले से मौजूद फैंस और पैपराजी की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान जैसे हीतारा कार से उतरीं, वीर ने तुरंत उनका हाथ थामा और उन्हें धीरे-धीरे भीड़ से बचाते हुए अंदर तक पहुंचाया। उन्होंने न केवल तारा का ख्याल रखा, बल्कि विनम्रता के साथ भीड़ से अनुरोध करते हुए वो तारा को वहां से ले गए।
इस मौके पर तारा ने एनिमल प्रिंट बॉडीसूट और ओवरसाइज ब्लैक शर्ट को जैकेट की तरह पहनकर एक स्टाइलिश और बोल्ड लुक अपनाया। वहींवीर ने ऑल-ब्लैक लुक में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। उनका सिंपल लेकिन एलीगेंट फैशन सेंस खूब पसंद किया जा रहा है। दोनों का वीडियो तेजीसे वायरल हो रहा है।
पिछले कुछ महीनों से तारा और वीर को लेकर लगातार डेटिंग की चर्चाएं हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये रिश्ता अभी नया है और दोनोंएक-दूसरे को समझने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले तारा का नाम आदर जैन से जुड़ चुका है, जो करीना कपूर और रणबीर कपूर के कजिन हैं।हालांकि दोनों का रिश्ता अब अतीत की बात हो चुका है। आदर ने इस साल की शुरुआत में तारा की दोस्त अलेखा अदवाणी से शादी कर ली। इसकेबाद तारा का नाम अभिनेता अरुणोदय सिंह के साथ भी जोड़ा गया, लेकिन तारा ने इस रिश्ते को सिर्फ दोस्ती बताया था।
Check Out The Post:-